महाराष्ट्र में अचानक से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बगावत के सुर तो सरकार बनने के कुछ महीनों बाद से ही बाहर आने लगे थे। सरकार बनने के साथ ही कोरोना की दस्तक ने बगावत के पनपे हालातों को बहुत दिनों तक दबाए रखा, लेकिन जब स्थिति बेकाबू होती गई तो राजनीतिक संकट का सबसे बड़ा विस्फोट हो गया।
#uddhavthackrey #eknathshinde #maharashtrapoliticalcrisis #amarujala